रांचीः राजधानी रांची समेत राज्यभर के लोगों को दिन भर छाये रहने वाले बादल से राहत मिलने वाली है।
जी हां, मौसम वैज्ञानिकों की मानें तो 31 दिसंबर के बाद मौसम साफ हो जाएगा, लेकिन इसके बाद सूबे में सर्दी का सितम बढ़ जाएगा। नए साल में सर्द हवाओं का बहाव शुरू होगा, जिसके कारण पारा गिरेगा और ठंड बढ़ेगी।
बता दें कि यूपी में साइक्लोनिक सरकुलेशन की वजह से पिछले दो-तीन दिनों से झारखंड में मौसम का मिजाज कुछ बिगड़ा- बिगड़ा हुआ है। इस दौरान सर्दी के मौसम में बारिश और घने कोहरे से लोग काफी परेशान रहे हैं।
विभाग ने जारी किया येलो अलर्ट
मौसम पूर्वानमान के अनुसार, सिस्टम के आगे बढ़ने की वजह से कोयलांचल और संताल में हल्की बारिश होगी। 31 दिसम्बर से बारिश थम जाएगी।
इसके बाद आसमान साफ होगा और धूप खिलेगी। बावजूद तीन दिनों तक घना कोहरा रहेगा। इसके लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है।
मौसम केंद्र के वैज्ञानिक ने बताया कि अभी तापमान बढ़ा हुआ है। दो दिन के बाद फिर से सर्द हवा का बहाव होगा। इससे सिहरन बढ़ेगी।