रांची : झारखंड के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल राजधानी रांची स्थित रिम्स (Rims) में सीनियर रेजिडेंट के 100 पदों पर बहाली ( Senior Resident Posts restoration) के लिए विज्ञापन निकाला गया था।
12 अक्टूबर से 17 अक्टूबर तक हुए इंटरव्यू (Interview) के आधार पर 21 विभागों में 33 डॉक्टर को सेलेक्ट किया गया है। 67 पद खाली रह गए।
रिम्स निदेशक ने चयनित डॉक्टर को निर्देश दिया है कि NOC , जातीय और आवासीय प्रमाण पत्र जमा करने के बाद जॉइन कर लें।
इन विभागों में इन डॉक्टरों का सिलेक्शन
-एनेस्थीसिया: डॉ वशिष्ठ राज, डॉ रिया सोनम
-ऑब्सटेट्रिक एंड गायनेकोलॉजी: डॉ अनामिका नेहा लिंडा, डॉ नाहिद खानम
-ईएनटी: डॉ अमरजीत कुमार
-आई: डॉ दीपांकर
-रेडियोलोजी: डॉ असीम मित्रा, डॉ अनुज कुमार
-टीबी एंड चेस्ट: डॉ अंकिता
-कार्डियोलॉजी: डॉ शिव शंकर मुंडा
-रेडियोथैरेपी: डॉ पम्मी श्रीवास्तव
-यूरोलॉजी: डॉ अमित कुमार
-इमरजेंसी मेडिसिन(ट्रॉमा): डॉ सुजीत आनंद, डॉ विकास मार्डी
-क्रिटिकल केयर(सुपर स्पेशलिटी): डॉ अनिता कुमारी
-एनेस्थीसिया(सुपर स्पेशलिटी): डॉ चंदन हेस्सा, डॉ सृष्टि किंडो, डॉ प्रभा रश्मि लकड़ा
-मेडिसिन: डॉ अंकित अभिषेक, डॉ उज्जवल दीप, डॉ पुतुल बाड़ा
-सर्जरी: डॉ अनमोल कुजूर
-ऑर्थोपेडिक: डॉ विजय प्रसाद, डॉ रोहिणी कुमार, डॉ विष्णु ए. एस
-पीडियाट्रिक सर्जरी: डॉ अभिजित कुमार
-फिजियोलॉजी: डॉ अंकुर उरांव
-पैथोलॉजी: डॉ अदिति प्रिया
-माइक्रोबायोलॉजी: डॉ भुवन शोम
-एफएमटी: डॉ अंकुर चक्रवर्ती, डॉ रोहण कुमार, डॉ अजय कुमार भगत
-पीएसएम: डॉ साहिल नयन रजनीश।