22 मार्च को रांची रहेगा बंद, परीक्षार्थियों और इमरजेंसी सेवाओं को मिलेगी छूट
इस दौरान परीक्षार्थियों, एंबुलेंस और मेडिकल सेवाओं को बंद से छूट दी जाएगी। प्रदर्शनकारियों का कहना है कि सरना स्थल और पारंपरिक शोभायात्रा की सुरक्षा को देखते हुए यह बंद बुलाया गया है

Sirmatoli Flyover Ranchi Band!: सिरमटोली फ्लाईओवर के रैंप को हटाने की मांग को लेकर सिरमटोली बचाओ मोर्चा (Sirmatoli Bacaho March) ने शनिवार, 22 मार्च 2025 को रांची बंद का आह्वान किया है।
इस दौरान परीक्षार्थियों, एंबुलेंस और मेडिकल सेवाओं को बंद से छूट दी जाएगी। प्रदर्शनकारियों का कहना है कि सरना स्थल और पारंपरिक शोभायात्रा की सुरक्षा को देखते हुए यह बंद बुलाया गया है।
बंद को सफल बनाने के लिए व्यापारियों और वाहन चालकों से अपील
सिरमटोली बचाओ मोर्चा ने व्यावसायिक संगठनों और वाहन चालकों से बंद में सहयोग करने की अपील की है। इसके तहत झारखंड चेंबर, अंजुमन इस्लामिया, रोस्पा टावर दुकानदार संघ, ऑटो रिक्शा चालक संघ, बस चालक संघ और अन्य व्यापारी संगठनों को पत्र भेजा गया है।
सुबह 6 बजे से चौक-चौराहों पर चक्का जाम
प्रदर्शनकारियों ने शांतिपूर्ण बंद का समर्थन करने की अपील की है। बंद (Band) के तहत सुबह 6 बजे से रात 12 बजे तक रांची के प्रमुख चौक-चौराहों पर चक्का जाम किया जाएगा।
सरकार पर कार्रवाई का दबाव, अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल की चेतावनी
केंद्रीय सरना स्थल सिरमटोली के सामने फ्लाईओवर के रैंप निर्माण को लेकर विरोध लगातार बढ़ता जा रहा है। सरना समाज ने 21 मार्च को मशाल जुलूस और 22 मार्च को पूर्ण रांची बंद का ऐलान किया है। प्रदर्शनकारियों ने सरकार को चेतावनी दी है कि अगर उनकी मांगें नहीं मानी गईं तो अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल शुरू की जाएगी। उनका कहना है कि किसी भी हालत में फ्लाईओवर का रैंप बनने नहीं दिया जाएगा।
सरकार पर तंज: “कान में रुई और आंखों पर काला चश्मा”
प्रदर्शनकारियों का कहना है कि राज्य की अबुआ सरकार जनता की आवाज नहीं सुन रही है। उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार आंखों पर काला चश्मा और कान में रुई डालकर बैठी है। इस विरोध प्रदर्शन (Protests) को लेकर अब सरकार और प्रशासन की प्रतिक्रिया पर सबकी नजरें टिकी हुई हैं।