शीतकालीन सत्र के पहले दिन हुआ कार्य मंत्रणा समिति के सदस्यों का ऐलान और…

स्पीकर रविंद्रनाथ महतो ने विधानसभा की कार्य संचालन नियमावली के तहत इस सत्र के लिए सभापति, कार्य मंत्रणा समिति और विशेष आमंत्रित सदस्यों के नामों की घोषणा की

News Aroma Media
1 Min Read

Ranchi winter session: झारखंड विधानसभा के शीतकालीन सत्र (Jharkhand Assembly Winter Session) के पहले दिन शुक्रवार को सदन की कार्यवाही 11 बजकर 07 मिनट पर शुरू हुई।

स्पीकर रविंद्रनाथ महतो (Rabindranath Mahato) ने विधानसभा की कार्य संचालन नियमावली के तहत इस सत्र के लिए सभापति, कार्य मंत्रणा समिति और विशेष आमंत्रित सदस्यों के नामों की घोषणा की।

18 दिसंबर सुबह 11 बजे तक के लिए स्थगित

इसके बाद स्थानीय नीति विधेयक (Policy Bill) पर राज्यपाल की और से की गयी टिप्पणी को हुबहू सदन में पढ़ा। उन्होंने पिछले सत्र से इस सत्र के बीच दिवंगत हुए समाजसेवी, राजनेता, खिलाड़ियों और आम लोगों को श्रृद्धांजलि दी।

स्पीकर के बाद मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, नेता प्रतिपक्ष अमर बाउरी, संसदीय कार्यमंत्री आलमगीर आलम ने शोक प्रस्ताव पढ़ा। स्पीकर ने शोक प्रकाश के बाद सदन की कार्यवाही 18 दिसंबर सुबह 11 बजे तक के लिए स्थगित कर दी।

Share This Article