DSP सहित 6 पुलिस कर्मियों पर हमले को ले 300 लोगों के खिलाफ FIR, जांच में

साथ ही सदस्यों पर निषेधाज्ञा का उल्लंघन, आंदोलन करना, ड्यूटी में तैनात पुलिसकर्मियों के साथ धक्का-मुक्की करते हुए गाली-गलौज करना तथा सरकारी कार्य में बाधा उत्पन्न करने का भी आरोप है

News Aroma Media
2 Min Read

Winter Session of Assembly: विधानसभा के शीतकालीन सत्र के दौरान 21 दिसंबर को पंचायत सचिवालय स्वयंसेवक संघ के सदस्यों ने हटिया DSP  सहित छह पुलिसकर्मियों पर जानलेवा हमला (Attack on Policemen) करने के आरोप में जगन्नाथपुर थाना में संघ के प्रदेश अध्यक्ष सहित तीन सौ के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है।

संघ के प्रदेश अध्यक्ष चंद्रदीप कुमार, युगल किशोर प्रसाद, बाल गोविंद महतो, अनिल कुमार ठाकुर, राजेंद्र नायक, दीपक सिंह, जय प्रकाश तिवारी, कुंदन कुमार, गौतम कुशवाहा, संतोष कुमार, नागेश्वर महतो, जितेंद्र कुमार, शादाब आलम, बलदेव करमाली, पावेल महतो, सतीश कुमार, रामदीप तिवारी, प्रदीप पासवान, उमेश चंद्र त्रिया, शमीम अख्तर सहित 300 लोगों के खिलाफ राज्य कर पदाधिकारी, अन्वेषण ब्यूरो के संजय कुमार के बयान पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है।

अन्य पुलिसकर्मियों पर हमला किया गया

बताया जाता है कि संघ के सदस्य बैरिकेडिंग तोड़ कर विधानसभा की ओर बढ़ने का प्रयास कर रहे थे। साथ ही सदस्यों पर निषेधाज्ञा का उल्लंघन, आंदोलन करना, ड्यूटी में तैनात पुलिसकर्मियों के साथ धक्का-मुक्की करते हुए गाली-गलौज करना तथा सरकारी कार्य में बाधा उत्पन्न करने का भी आरोप है। तब पुलिस को हल्का बल प्रयोग करना पड़ा था।

जांच अधिकारी चंद्रशेखर यादव (Chandrashekhar Yadav) की जांच में रविवार को यह खुलासा हुआ है। जांच में यह बात सामने आयी है कि DSP राजा मित्रा, टाइगर मोबाइल के हवलदार राजकुमार राम, सार्जेंट मेजर आनंद खलखो, पुंदाग ओपी प्रभारी विवेक कुमार, दारोगा संतोष कुमार, रामजी कुमार सहित अन्य पुलिसकर्मियों पर हमला किया गया था।

Share This Article