रांची: झारखंड विधानसभा का शीतकालीन सत्र आज (गुरुवार) से शुरू होने जा रहा है। सत्र को लेकर पूरी तैयारी कर ली गई है।
विधानसभा अध्यक्ष रबींद्र नाथ महतो ने सत्र को सुचारू रूप से चलाने के लिए सभी पार्टियों के विधायक दल के नेताओं की बैठक बुलाई थी।
इसके अलावा उन्होंने विभागीय उच्चाधिकारियों और विधानसभा के अफसरों के साथ भी बैठक कर तैयारी को अंतिम रूप दिया है।
शीतकालीन सत्र में पांच कार्य दिवस हैं। आज से सत्र शुरू होकर 22 दिसम्बर तक चलेगा। विपक्ष और सत्ताधारी दल की ओर से भी तैयारी की गई है।
कांग्रेस और भाजपा ने बुधवार को विधायक दल की बैठक कर रणनीति को अंतिम रूप दिया। यूपीए की बैठक आज (16 दिसम्बर) शाम को बुलाई गई है।
उधर, विधानसभा अध्यक्ष द्वारा बुलाई गई सर्वदलीय बैठक में शामिल न होकर भाजपा और आजसू ने अपनी मंशा स्पष्ट कर दी है। विपक्ष द्वारा जेपीएससी तथा स्थानीय व नियुक्ति नीति समेत अन्य मुद्दों पर सरकार को घेरने का प्रयास किया जाएगा।