रांची: रांची के सुखदेव नगर थाना पुलिस ने एक करोड़ 12 लाख की ठगी मामले (Fraud Cases) में चार साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया है।
गिरफ्तार साइबर अपराधियों (Cyber criminals) में नवादा बिहार निवासी ज्योतिष कुमार, मोहन कुमार , अजीत कुमार और सुखदेव नगर थाना क्षेत्र के इरगु टोली निवासी नीरज कुमार शामिल है।
छापेमारी कर चारों गिरफ्तार
गिरफ्तार साइबर अपराधियों के पास से 85 ATM कार्ड, 23 स्मार्ट फोन, 18 बैंक पासबुक , एक मॉडम, करीब एक लाख रुपया नगद , दो कार,तीन बाइक, एक लाख 39 हजार नगद बरामद किया गया है।
सिटी एसपी राजकुमार मेहता ने रविवार को संवाददाता सम्मेलन में बताया कि अपराध शाखा एर्नाकुलम केरल में 26 जुलाई को शोभा मेनन ने FIR दर्ज कराया था।
दर्ज FIR में बताया गया था कि डेढ़ करोड़ की लॉटरी (Lottery) लगने के नाम पर कॉल कर महिला से एक करोड़ 12 लाख की ठगी की गई है।
अपराध शाखा एर्नाकुलम केरल के पदाधिकारी और सुखदेव नगर थाना पुलिस एवं तकनीकी शाखा की संयुक्त टीम ने छापेमारी कर चारों को गिरफ्तार किया।
ठगी का पैसा ट्रांसफर करवा ATM से पैसे की करते हैं निकासी
गिरफ्तार अपराधियों ने बताया कि लोगों को लॉटरी निकालने और अन्य तरह के प्रलोभन का झांसा देकर साइबर ठगी करते हैं। अपराधियों ने बताया कि ठगी का पैसा अकाउंट में ट्रांसफर करने के लिए विभिन्न राज्यों में जाली कागजातों के आधार पर बैंक अकाउंट खुलवाते हैं ।
इन्हीं अकाउंट में ठगी का पैसा ट्रांसफर करवा कर रांची के विभिन्न ATM से पैसे की निकासी करते हैं।
इस गिरोह के कुछ सदस्य विभिन्न राज्यों में अकाउंट खुलवाकर प्रति बैंक अकाउंट (Bank Account) 20 हजार अतिरिक्त पैसा लेते हैं। एक माह में इन अपराधियों की ओर से ठगी का करीब 70 से 75 लाख रुपए की निकासी इनके पास से बरामद बैंक खाता से किया गया है।