रांची में भालू के हमले से महिला की मौत

देर शाम तक जब बुद्धि देवी वापस नहीं लौटी तो परिजनों ने खोजबीन शुरू की देर रात पीडीह जंगल में शव पड़ा मिला, महिला के गले से खून बह रहा था

News Aroma Media
1 Min Read

रांची: राहे प्रखंड के कापीडीह गांव में भालू के हमले (Bear Attack) से एक महिला की मौत (Woman Death) हो गई। परिजनों ने बताया कि शनिवार की दोपहर बुद्धि देवी (73) बकरी चराने जंगल की ओर गई थी।

देर शाम तक जब बुद्धि देवी वापस नहीं लौटी तो परिजनों ने खोजबीन शुरू की। देर रात पीडीह जंगल में शव पड़ा मिला। महिला के गले से खून बह रहा था।

शव को पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेज दिया

पूरे शरीर मे भालू के पंजे के निशान पाए गए है। परिजनों ने घटना की सूचना राहे पुलिस को दी।

घटना की सूचना मिलते ही ओपी प्रभारी पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और जांच कर शव को पोस्टमार्टम के लिए RIMS भेज दिया।

Share This Article