बंध्याकरण ऑपरेशन के बाद महिला की चली गई जान, परिजनों ने डॉक्टरों पर…

मृतका के पति सुलेंद्र मुंडा ने पत्नी की मौत के लिए चिकित्सकों पर लापरवाही बरतने का आरोप लगाते हुए बरियातू थाना में अपना फर्द बयान दर्ज कराया है

News Aroma Media
2 Min Read

Ranchi Women Death Case: चान्हो CHC में बंध्याकरण ऑपरेशन (Sterilization Operation) के बाद एक महिला की जान चली गई। घटना शनिवार देर शाम की है। मृतका किरण देवी (26वर्ष) चान्हो थाना क्षेत्र के पतरातू चारा गांव की निवासी थी।

मृतका के पति सुलेंद्र मुंडा ने पत्नी की मौत के लिए चिकित्सकों पर लापरवाही बरतने का आरोप लगाते हुए बरियातू थाना में अपना फर्द बयान दर्ज कराया है।

चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. सरिता कश्यप (Dr. Sarita Kashyap) के अनुसार, ऑपरेटिंग सर्जन के अनुसार ऑपरेशन के दौरान कुछ भी दिक्कत नहीं थी, जांच के बाद ऑपरेट किया गया। ऑपरेशन के बाद उसका BP और पल्स बंद हो गया, उसे तुरंत इमरजेंसी मेडिसिन-ऑक्सीजन देकर रेफर कर दिया गया।

रिम्स पहुंचते ही किरण की मौत हो गई

उधर, सुलेंद्र ने बताया कि शनिवार की दोपहर एक बजे वह अपनी पत्नी को बंध्याकरण का ऑपरेशन कराने चान्हो के सरकारी अस्पताल लेकर पहुंचा था। कागजी प्रक्रिया पूरी कर अस्पतालकर्मी पत्नी को ऑपरेशन थियेटर ले गए।

शाम में लगभग पौने पांच बजे पत्नी को ऑपरेशन थियेटर से जब बाहर निकाला गया तो वह बेहोश थी और पूरा शरीर ठंडा पड़ गया था। डॉक्टरों ने गंभीर स्थिति कहकर उसे रिम्स रेफर कर दिया, परंतु रिम्स पहुंचते ही किरण की मौत हो गई।

- Advertisement -
sikkim-ad

मृतका किरण का दो बेटा है उसका पति सुलेन्द्र मुंडा खेतीबारी कर परिवार का भरण पोषण करता है। रविवार को पोस्टमार्टम के बाद किरण देवी का अंतिम संस्कार गांव के मुक्तिधाम में किया गया।

Share This Article