रांची: रांची के हिंदपीढ़ी में एक महिला ने खुद को आग लगाकर आत्महत्या करने का प्रयास किया है। गंभीर रूप से झुलस चुकी बेला को पुलिस ने आनन-फानन में अस्पताल में भर्ती करवाया, जहां उसकी स्थिति गंभीर बनी हुई है।
जानकारी के अनुसार बेला समादार (50) ने घर के बाथरूम में अपने ऊपर केरोसिन डाल लिया और खुद को आग लगा ली।
बाथरूम से जब चीखने-चिल्लाने की आवाज और धुआं निकलना शुरू हुआ तब लोग वहां पहुंचे। इसी बीच पड़ोसियों ने पुलिस को भी मामले की सूचना दी।
मौके पर पहुंची पुलिस की टीम ने आनन-फानन में एंबुलेंस के जरिए बेला को इलाज के लिए रिम्स अस्पताल भेजा।
कोलकाता के दमदम की रहने वाली बेला रांची के हिंदपीढ़ी इलाके में शिखा दत्ता के मकान में पति और बच्चों के साथ रहती है। महिला का पांच वर्षों से इलाज चल रहा है।
उसकी मानसिक स्थिति ठीक नहीं है। इलाज करवाने की वजह से ही वे लोग रांची में किराये के मकान में रह रहे हैं।