PM मोदी के कारकेड में घुस जाने वाली महिला को भेजा गया जेल, संगीता झा को…

इसको लेकर एसपीजी ने रांची पुलिस से रिपोर्ट मांगी थी। इसके बाद प्रधानमंत्री की ड्यूटी पर तैनात इंस्पेक्टर विनोद पासवान ने रांची के कोतवाली थाना में महिला के खिलाफ FIR दर्ज करवाई

News Aroma Media
2 Min Read

रांची: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) के कारकेड में प्रवेश करने वाली महिला संगीता झा (Sangeeta Jha) को गुरुवार को जेल भेज दिया गया। महिला के खिलाफ गुरुवार को FIR दर्ज की गई।

इसको लेकर SPG ने रांची पुलिस से रिपोर्ट मांगी थी। इसके बाद प्रधानमंत्री की ड्यूटी पर तैनात इंस्पेक्टर विनोद पासवान (Inspector Vinod Paswan) ने रांची के कोतवाली थाना में महिला के खिलाफ FIR दर्ज करवाई।

इस संबध में कोतवाली थाने में कांड संख्या 385/23 किया गया। प्राथमिकी में आईपीसी की धारा 341,283,353,186 लगाई गई है। महिला पुलिस पदाधिकारी ने पूछताछ के दौरान अनुसंधान के क्रम में संगीता झा को न्यायालय में प्रस्तुत किया जहां से संगीता झा को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया।

क्या है मामला

प्रधानमंत्री का काफिला बुधवार की सुबह करीब नौ बजे राजभवन से निकलकर रांची SSP आवास से होकर रेडियम रोड से गुजर रहा था।

इस बीच गार्डन फ्रेश नाम की दुकान के ठीक सामने महिला संगीता झा सुरक्षा घेरे को तोड़ते हुए प्रधानमंत्री की लैंड क्रूजर कार के (land cruiser car) सामने आ गई।

- Advertisement -
sikkim-ad

मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने आनन-फानन में महिला को कारकेड के सामने से हटाया। इस मामले की गंभीरता को देखते हुए SPG ने रांची पुलिस से रिपोर्ट मांगी थी।

इस मामले में कार्रवाई करते हुए बुधवार रात ही मौके पर तैनात एक ASI अबु जफर, एक हवलदार छोटेलाल टुडू और एक सिपाही रंजन कुमार को रांची SSP चंदन कुमार सिन्हा (SSP Chandan Kumar Sinha) ने निलंबित कर दिया। महिला को हिरासत में लेने के बाद उससे कड़ाई से पूछताछ की गई।

Share This Article