रांची: चामा पंचायत की ढोड़धोरेया नदी के पास से एक महिला का शव (Women Dead Body) बरामद हुआ। मृतका की पहचान चलियो सिटी निवासी रिमी टाना भगत (40) के रूप में हुई है। महिला बीते 1 सप्ताह से लापता (Missing) थी।
सप्ताह भर से थी लापता
रिमी के पति रामजीत भगत ने साड़ी, हाथ की चूड़ी और टॉर्च देखकर अपनी पत्नी की पहचान की। 28 सितंबर की रात रिमी टॉर्च लेकर घर से बिना बताए निकल गई थी।
जिसको लेकर रामजीत ने दो अक्तूबर को चान्हो थाना में पत्नी के लापता होने की प्राथमिकी दर्ज कराई थी। सूचना मिलने पर चान्हो पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए रिम्स (Rims) भेज दिया।