रांची: रांची वीमेंस कॉलेज (Ranchi Womens College) के स्नातकोत्तर (Post Graduation) स्तर के 7 पाठ्यक्रमों में शैक्षणिक सत्र 2023-25 के लिए डायरेक्ट एडमिशन (Direct Admission) शुरू है।
इच्छुक छात्राएं नामांकन के लिए ऑनलाइन/ऑफलाइन आवेदन कर सकती हैं। आवेदन की प्रक्रिया जारी है। पहले आओ, पहले पाओ, के आधार पर नामांकन लिया जाएगा।
ऑनलाइन आवेदन कॉलेज की आधिकारिक वेबसाइट- www.ranchiwomenscollege.org, पर किया जा सकता है। ऑफलाइन आवेदन के लिए किसी कार्यदिवस में संबंधित विभाग कार्यालय से संपर्क किया जा सकता है। आवेदन की अंतिम तिथि 24 अगस्त है। नए बैच की शुरुआत 28 अगस्त से प्रस्तावित है।
ग्रेजुएशन में 45% अंक जरूरी
स्नातकोत्तर स्तर पर उपलब्ध वोकेशनल पाठ्यक्रमों में- एमएससी बायोटेक्नोलॉजी (MSc Biotechnology), एमएससी क्लिनिकल न्यूट्रिशन एंड डायटेटिक्स (MSc Clinical Nutrition and Dietetics), M.A.फैशन डिजाइनिंग (MA Fashion Designing), MSc इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी (MA Fashion Designing), MCA, MBA और M.D.शामिल हैं।
संबंधित विषयों में न्यूनतम 45 प्रतिशत प्राप्तांक से स्नातक उत्तीर्ण छात्राएं सीधा नामांकन पाने के योग्य होंगी। MBA में सीधा नामांकन के लिए BA/BSc /BCom Honors में न्यूनतम 45 प्रतिशत प्राप्तांक के अलावा सैट, जैट, सीमैट, आत्मा और जीमैट का स्कोर देखा जाएगा।
किस पाठ्यक्रम में कितनी सीटें
एमएससी बायोटेक्नोलॉजी (MSc Biotechnology) में-30, MSc क्लिनिकल न्यूट्रिशन एंड डायटेटिक्स (CND) में-50, M.A.फैशन डिजाइनिंग में-50, MSc इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी में-50, MCA में-50, MBA में-60 और M.D.में-50, सीटों पर नामांकन लिया जाएगा। नामांकन से संबंधित विस्तृत जानकारी कॉलेज की Website पर जाकर प्राप्त की जा सकती है।