रांची : जनवरी 2024 में झारखंड की राजधानी रांची में महिला हॉकी ओलंपिक क्वालिफायर (Women’s Hockey Olympic Qualifier) का आयोजन हो रहा है। इसके लिए टीमों का एलान फेडरेशन ऑफ इंटरनेशनल हॉकी ने कर दी है।
भारत के अलावा अमेरिका, जर्मनी, न्यूजीलैंड, इटली, चिली, चेक रिपब्लिकऔर जापान मैच में भाग लेंगे। लीग चरण में मैच होने के बाद इनमें से जो ऊपर की तीन टीमें होंगी, वहीं ओलंपिक में क्वालिफाई करेंगी।
क्वालीफायर मैच मोरहाबादी के एस्ट्रोटर्फ स्टेडियम में होंगे। हॉकी झारखंड का कहना है कि इसे और भव्य तरीके से आयोजित किया जाएगा।
स्पेन में भी होगा महिला क्वालीफायर
रांची के अलावा स्पेन में महिला क्वालिफायर मैच (Women’s Qualifier Match) होंगे। इनमें भी आठ ही टीमें खेलेंगी। पुरुष क्वालिफायर मैच मस्कट और ओमान में खेले जाएंगे। इनमें 16 टीमें खेलेंगी।
दोनों देशों से तीन तीन टॉप टीमें ओलंपिक में पहुंचेगी। प्रतियोगिता की शुरुआत चारों देशों में 13 जनवरी 2024 को एक साथ होगी।