Ranchi RIMS Yellow Fever : झारखंड के सबसे बड़े सरकारी हॉस्पिटल राजेंद्र इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (RIMS) में पीले बुखार (Yellow Fever) का टीका अब उपलब्ध है।
वैक्सीनेशन (Vaccination) मंगलवार और शनिवार को दोपहर 12 से 01 बजे तक होगा। इसके लिए ऑफलाइन माध्यम से लाभुकों को तीन सौ रुपए का भुगतान करना होगा। यदि किसी मरीज को टीका लेना है तो यह पहले आओ, पहले पाओ के आधार पर दिया जाएगा।
हां, यह जरूरी है कि आने वाले अंतिम रजिस्टर्ड व्यक्ति के लिए टीका उपलब्ध हो। टीकाकरण वाले दिन टीका उपलब्ध नहीं होने पर अगले दिन के लिए रजिस्ट्रेशन करना होगा।
8:30 से 11:30 बजे तक करना होगा रजिस्ट्रेशन
येलो फीवर के टीकाकरण के लिए डॉ. मिथिलेश कुमार को सामुदायिक चिकित्सा वैक्सीन सेंटर (Community Medical Vaccine Center) का नोडल पदाधिकारी बनाया गया है। उन्होंने बताया कि पीला बुखार का टीका लेने के लिए सुबह साढ़े आठ बजे से साढ़े ग्यारह बजे तक रजिस्ट्रेशन कराना होगा।