BAU Student Suicide : बिरसा कृषि विश्वविद्यालय (BAU) के द्वितीय वर्ष की छात्रा के साथ हुए गैंगरेप के बाद आत्महत्या (Suicide) किए जाने के मामले में पुलिस की टीम जांच में जुटी है।
पुलिस ने आरोपी युवक को गुरुवार को हिरासत में लिया है। Police आरोपी से पूछताछ कर रही है। पूछताछ में पुलिस को कई अहम जानकारियां मिली हैं।
गौरतलब हो कि बूटी मोड़ के किशुनपुर निवासी छात्रा ने गैंगरेप (Gangrape) से आहत होकर 5 मई को खुदकुशी कर ली थी। छह मई को उसके घर के कमरे से उसका शव (Dead Body) बरामद किया था। पुलिस को छात्रा के कमरे से एक डायरी मिली थी।
इसमें छात्रा ने आनंद मिंज समेत अन्य युवक पर सामूहिक दुष्कर्म (Gang Rape) किए जाने की बात लिखी थी।
इस मामले में छात्रा की मां ने सदर थाने में आनंद मिंज के खिलाफ सदर थाने में प्राथमिकी (FIR) दर्ज की है। दर्ज FIR के आधार पर पुलिस मामले की जांच कर रही है।