रांची में देसी कट्टा के साथ पुलिस के हत्थे चढ़ा युवक, भेज दिया गया जेल

थाना प्रभारी संजीव कुमार कुमार ने बताया कि पकड़ा गया आरोपी अनूप गोराई बुंडू के नवरात्रिटोली का है

News Aroma Media
1 Min Read

रांची : शुक्रवार को बुंडू पुलिस (Bundu Police) ने देसी कट्टा के साथ एक युवक को दबोच (Man Arrest With Desi Katta) कर जेल भेज दिया। तलाशी के दौरान उसके पास एक देसी कट्टा मिला।

गुप्त सूचना के आधार पर उसे किया गया अरेस्ट

थाना प्रभारी संजीव कुमार कुमार ने बताया कि पकड़ा गया आरोपी अनूप गोराई बुंडू के नवरात्रिटोली का है।

गश्ती में निकले एसआई पंकज प्रमाणिक और सशस्त्र बल (SI Pankaj Pramanik and Armed Forces) की ओर से दी गई गुप्त सूचना के आधार पर उसे अरेस्ट किया गया।

Share This Article