रांची: नामकुम थाना की पुलिस ने नाबालिग से दुष्कर्म के एक आरोपी को शनिवार को गिरफ्तार किया।
गिरफ्तार आरोपी का नाम ललित लकड़ा (36 वर्ष) है और वह बड़ा कव्वाली का रहनेवाला है।
पीड़िता ने ललित लकड़ा के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराते हुए पुलिस को बताया है कि वह 15 नवंबर को सियारटोली जंगल में बैल चराने गयी थी।
उसी बीच आरोपी ने उसके साथ दुष्कर्म किया। पीड़िता ने इसका विरोध किया, तो आरोपी ने अंजाम भुगतने की धमकी दी। पीड़िता ने बताया कि घटना के दिन उसके पिता जंगल में लकड़ी काटने गये थे।
बेटी के रोने की आवाज सुनकर वह मौके पर पहुंचे, तो आरोपी वहां से भाग निकला।
इधर, थानेदार सुनील कुमार तिवारी ने बताया कि आरोपी ललित लकड़ा के खिलाफ पोक्सो एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है। गिरफ्तार आरोपी को रविवार को जेल भेज दिया जायेगा।