रांची के हुंडरू फॉल में बिहार के युवक का नहाने के दौरान फिसला पैर

बताया जाता है कि युवक अपने छह दोस्तों के साथ हुंडरू फॉल घूमने पहुंचा था वहां पहुंचने के बाद वह फॉल के ऊपर से गिर रहे पानी में नहाने नीचे उतरा

News Aroma Media
1 Min Read

रांची: राजधानी रांची समेत राज्यभर में लगातार बारिश (Rain) हो रही है। रांची के सिकिदिरी स्थित हुंडरू फॉल (Hundru Fall) में सोमवार को घूमने पहुंचा एक युवक पानी में नहाने के लिए उतरा था।

बताया जाता है कि युवक अपने छह दोस्तों के साथ हुंडरू फॉल घूमने पहुंचा था वहां पहुंचने के बाद वह फॉल के ऊपर से गिर रहे पानी में नहाने नीचे उतरा। इसी बीच उसका पैर फिसल गया और वह पानी के तेज बहाव में बह गया।

पुलिस मौके पर पहुंच गई

युवक बिहार का रहने वाला बताया जा रहा है, जिसकी पहचान बोधगया के राजगीर के रहने वाले शुभम कुमार (Shubham kumar) के रूप में हुई है। युवक को फॉल में तैनात पर्यटन मित्रों द्वारा स्नान करने से मना भी किया गया था।

लेकिन फिर भी वह नहाने के लिए फॉल के ऊपरी हिस्से से नीचे गिर रहे पानी के पास चला गया, जिससे उसका पैर फिसल गया। घटना की जानकारी के बाद सिकिदिरी पुलिस थाना प्रभारी सहित पुलिस मौके पर पहुंच गई है। पुलिस ने इसकी सूचना एनडीआरफ को भी दे दी है। फिलहाल युवक को खोजने का काम किया जा रहा है।

Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply