रांची : नामकुम थाना की पुलिस अपहरण और डकैती की झूठी कहानी से मंगलवार की पूरी रात परेशान रही।
जहानाबाद (बिहार) से आये तुषार नाम के एक युवक ने रात में जमकर शराब पी और नशे में दोस्तों को 22 हजार रुपये एटीएम से निकालकर दे दिये।
उसके बाद रिश्तेदारों को बताया कि स्कॉर्पियो में सवार छह लोगों ने उसका अपहरण कर लिया और 22 हजार रुपये एटीएम से निकालकर मारपीट कर छोड़ दिया।
कथित डकैती की कहानी बताने के बाद युवक ने रिश्तेदारों के साथ नामकुम थाना में मंगलवार रात लिखित शिकायत दर्ज करायी थी।
इसके बाद रात भर नामकुम थाना पुलिस जांच में जुटी रही। इस दौरान पुलिस ने कई जगहों पर सीसीटीवी खंगाला, न कोई स्कॉर्पियो दिखी, न ही कोई मिला।
पुलिस ने जब युवक से कड़ाई से पूछताछ की, तो युवक ने सच कबूला।
बुधवार को युवक के रिश्तेदारों ने थाना में माफीनामा लिखकर दिया और पुलिस से क्षमा मांगी।
रिश्तेदारों ने बताया कि शराब के नशे में उसने दोस्तों को पैसा भेज दिया। परिजनों के डर से झूठी डकैती और अपहरण की कहानी सुना दी।
युवक बिहार के जहानाबाद से नामकुम थाना क्षेत्र के चाय बगान में अपने फूफा के घर आया है। उसके परिजनों अरविंद कुमार सिंह, अमित कुमार सिंह और तुषार ने थाना में माफीनामा दिया।
थाना प्रभारी सुनील तिवारी ने बताया कि परिजनों और युवक की ओर से माफीनामा दिया गया। इसके बाद उसे छोड़ दिया गया।