रांची: रांची के बुंडू थाना क्षेत्र के रांची टाटा मार्ग पर तुंजू मोड़ के समीप रविवार को एक बाइक सवार युवक की दुर्घटना में मौत हो गयी, जबकि एक व्यक्ति घायल हो गया।
पुलिस के अनुसार मृतक की शिनाख्त गौरव मुखर्जी (35) के रूप में हुई है। वह बुंडू के नवरात्रि टोली का रहने वाला था। बताया जाता है कि गौरव मुखर्जी अपने साथी रंजीत मोदक के साथ बाइक से बुंडू से तमाड़ के सलगाडीह जा रहा था।
इसी दौरान वह तुंजू मोड़ के समीप अनियंत्रित होकर गिर गये। गौरव की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी, जबकि उसका दोस्त रंजीत गंभीर रूप से घायल हो गया। उसके पैर में चोट लगी है।
आसपास के लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायल को एबुलेंस से इलाज के लिए अस्पताल भेज दिया, जबकि मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेज दिया।
बुंडू एसडीपीओ अजय कुमार ने बताया कि बाइक सवार अनियंत्रित होकर गिर गए, जिसमें एक की मौत हो गई और एक घायल है।