रांची में युवक की टांगी से काटकर हत्या, पुलिस जांच में जुटी

जीवन हेमरोम अपनी पत्नी शीलवंती देवी और बेटी अप्रेल हेमरोम के साथ गांव से एक किमी दूर पहाड़ी पर बने लकड़ी के घर में सो रहा था। इसी बीच रात में कुछ लोग पहुंचे और दरवाजा खुलवाने लगे

News Aroma Media
2 Min Read
#image_title

Ranchi Murder: बोहोन्डा गांव के कदलसोकड़ा टोला में अपराधियों ने धारदार हथियार से काटकर एक युवक की हत्या (Murder) कर दी। मृतक की पहचान जीवन हेमरोम उर्फ बरमू (27) के रूप में हुई है। अपराधियों की संख्या 9 बताई जा रही है।

कैसे दिया घटना को अंजाम

जीवन हेमरोम अपनी पत्नी शीलवंती देवी और बेटी अप्रेल हेमरोम के साथ गांव से एक किमी दूर पहाड़ी पर बने लकड़ी के घर में सो रहा था। इसी बीच रात में कुछ लोग पहुंचे और दरवाजा खुलवाने लगे।

जीवन ने पत्नी को दरवाजा खोलने के लिए कहा, पत्नी ने जैसे दरवाजा खोला चार लोग घर के अंदर घुस गए। चारों के हाथ में डंडे थे उसमें एक जीवन का परिचित था, जिसने जीवन को घर के बाहर चलकर बात करने की बात कही।

इस पर जीवन ने बाहर जाने से इनकार किया। इतना सुनते ही एक अपराधी ने जीवन के घर में रखी हॉकी स्टिक से मारकर जीवन को बाहर निकाला। वहीं उसकी पत्नी और बेटी को घर के अंदर बंदकर बाहर से दरवाजा लगा दिया। इसके बाद लाठी-डंडे से पिटाई करने के बाद टांगी से कई वार कर जीवन की हत्या कर दी।

पुलिस की पड़ताल जारी

घटना के बाद जीवन की पत्नी किसी तरह रात में पीछे के रास्ते निकलकर बोहोन्डा गांव पहुंची और ग्रामीणों को घटना की जानकारी दी। जिसके बाद अगली सुबह पुलिस को मामले की जानकारी दी गई। पुलिस ने शव (Dead Body) का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया और मामले की जांच में जुट गई।

- Advertisement -
sikkim-ad
Share This Article