रांची में बारिश के पानी की तेज धार में नाले में बह गया युवक, अभी तक नहीं मिली…

देव प्रसाद राम नाम का युवक अपने बड़े भाई के साथ घर लौटने के दौरान पानी की तेज धार में बह गया, वह वेंडर मार्केट में काम करता था

News Aroma Media
1 Min Read

रांची: राजधानी रांची के लालपुर थाना क्षेत्र के सरई टांड़ में रविवार को पानी की तेज धार में नाले में एक युवक बह गया (Young Man Drowned)

देव प्रसाद राम नाम का युवक अपने बड़े भाई के साथ घर लौटने के दौरान पानी की तेज धार में बह गया। वह वेंडर मार्केट में काम करता था। उसके तीन छोटे-छोटे बच्चे हैं।

तीन थानों की पुलिस तलाश रही युवक को

बताया जाता है घटना के बाद लोगों ने पुलिस को इसकी सूचना दी। रांची के तीन थानों की पुलिस पानी में बहे युवक की तलाश में जुटी है। इसमें बरियातू, लालपुर और गोंदा थाने की पुलिस शामिल है।

परिजन, पुलिस सब मिलकर बोडिया नदी तक उसकी तलाश में जुटे हुए थे, लेकिन डेड बॉडी नहीं मिल सकती। अंधेरा हो जाने की वजह से फिलहाल रेस्क्यू ऑपरेशन (Rescue Operation) रोक दिया गया है।

Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply