Smart City Ranchi : झारखंड की राजधानी रांची को स्मार्ट सिटी (Smart City) बनाने के लिए यहां के ट्रैफिक सिस्टम (Traffic System) को सोफिस्टिकेटेड और इजी बनाया जाएगा ताकि जाम ना लगे और शहर देखने में भी सुंदर बने।
इसके लिए शहर में छह नए Flyover और एलिवेटेड कॉरिडोर (Elevated Corridor) बनाए जाएंगे। जानकारी के अनुसार, इसके लिए तैयारी शुरू कर दी गई है। प्रस्ताव बनाकर तैयार हैं। अब पथ निर्माण विभाग इन प्रस्तावों को अंतिम रूप देकर विभागीय मंत्री के पास भेजेगा। स्वीकृति मिलने के बाद निर्माण का प्रक्रिया शुरू हो जाएगा।
शहर में अभी तीन Flyover का काम आखिरी चरण में है। विभाग का दावा है कि इस साल इन पर आवागमन शुरू हो जाएगा। मेकन चौक से सिरमटोली, सिरमटोली से कांटाटोली कनेक्टिंग Flyover, रातू रोड से पिस्का मोड़ तक का निर्माण अंतिम चरण में है। हरमू से एलपीएन शाहदेव चौक तक फ्लाईओवर की प्रशासनिक स्वीकृति की प्रक्रिया अंतिम चरण में है।
इन 6 पत्तों पर की जा रही तैयारी
● अरगोड़ा चौक
● करमटोली चौक से RIMS
● करमटोली से बोड़ेया चौक
● डीपीएस से बिरसा-हिनू चौक
● कांटाटोली से बूटी मोड़ तक
● एलपीएन शाहदेव चौक से कांके रिंग रोड
● इन मार्गों पर पहले से ही हो रही है Flyover तैयार करने की मांग
इनर रिंग रोड के तहत बनेंगी ये सड़कें
पंडरा से कांके 5.76 KM
झिरगाटोली से चिरौंदी 2.86 KM
आशीर्वाद बैंक्वेट से बरियातू फायरिंग रेंज 2.52 KM
फायरिंग रेंज-बूटी मोड़-खेलगांव चौक-खेलगांव 7.00 KM
खेलगांव से दुर्गा सोरेन चौक 6.75 KM
दुर्गा सोरेन चौक से चांदनी चौक 8.69 KM
चांदनी चौक से धुर्वा गोलचक्कर 3.59 KM
डीएवी पुंदाग से डीएवी हेहल 2.65 KM
डीएवी हेहल से पंडरा 3.17 KM