खूंटी: कर्रा प्रखंड के जरियागढ़ थाना क्षेत्र के डहकेला गांव निवासी जकरियस होरो की पुत्री जसिंता होरो (10) की मंगलवार देर शाम आकशीय बिजली की चपेट में आने से मौत हो गया।
बच्ची के शव का पोस्टमार्टम बुधवार को कराया गया। परिजनों ने बताया कि मंगलवार देर शाम तज हवा के साथ हल्की बारिश हो रही थी।
उसी समय जसिंता घर से सौ मीटर दूर आम चुनने गयी थी। तभी अचानक आकाशीय बिजली गिरने से घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गयी।