झारखंड के इस गांव में एक साथ मिले 27 कोरोना पॉजिटिव मरीज़, हडकंप

Digital News
1 Min Read

धनबाद: धनबाद के महुदा स्थित पदुगोड़ा पंचायत व हाँथुडीह पंचायत अंतर्गत रेलवे कॉलोनी व सब्जी मार्केट में एक साथ 27 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए है।

बताया जा रहा है कि कुछ दिन पूर्व इस इलाके में 9 कोरोना संक्रमित मरीज मिले थे।

इसके बाद जिला प्रशासन के निर्देश पर रेलवे कॉलोनी और सब्जी मार्केट सहित महुदा के दुकानदारों का कोरोना जाँच कराया गया।

इसमें से सब्जी मार्केट व रेलवे कॉलोनी में कुल 27 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए है।

इसके बाद महुदा पुलिस की मौजूदगी में स्वास्थ्य विभाग ने सभी संक्रमितो को भूली स्थित रेलवे हॉस्पिटल के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कराया गया है।

- Advertisement -
sikkim-ad

वहीं, क्षेत्र में एक साथ इतनी बड़ी तादाद में एक साथ कोरोना संक्रमित मिलने की वजह से क्षेत्र में दशहत का माहौल है। साथ ही जिला प्रशासन के भी कान खड़े हो गए है।

Share This Article