रांची: राज्य के आपदा प्रबंधन मंत्री बन्ना गुप्ता ने यास साइक्लोन के मद्देनजर आपदा प्रबंधन विभाग के सचिव को सोमवार को पत्र के माध्यम से निर्देश दिया कि पूर्वी सिंहभूम सहित पूरे राज्य में इसको लेकर विशेष सतर्कता बरते।
बन्ना गुप्ता ने कहा है कि 26 से 28 मई के दौरान राज्य में साइक्लोन का विशेष प्रभाव रहने का अनुमान लगाया गया है, जिसको लेकर विशेष सतर्कता बरतने की जरूरत हैं।
इस दौरान उन्होंने विद्युत आपूर्ति, पेयजल आपूर्ति सहित अन्य चीजों की व्यवस्था सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है ताकि जानमाल की रक्षा हो सकें।
उन्होंने कहा कि राज्य में एनडीआरएफ की टीम को भी एक्टिव रहने का निर्देश दिया गया है।
साथ ही उन्होंने तटीय क्षेत्रों में रहने वाले लोगों से भी अपील की है कि इस साइक्लोन के दरम्यान सावधानी बरतें।