रांची के 280 वाहन मालिकों को 15 दिनों का अल्टीमेटम, जब्त होंगे वाहन, कुर्की-जब्ती भी संभव

News Aroma Media
1 Min Read
#image_title

रांची: रांची जिले के 280 वाहन मालिकों जिला परिवहन पदाधिकारी ने नोटिस जारी कर 15 दिनों का अल्टीमेटम में दिया है।

इस दौरान रोड टैक्स, जुर्माना समेत अन्य बकाया जमा नहीं किया तो उनके वाहन जब्त कर लिए जाएंगे।

उनके खिलाफ कुर्की-जब्ती की कार्रवाई भी की जा सकती है। निर्धारित अवधि में बकाया जमा नहीं करने पर कानूनी प्रक्रिया शुरू की जाएगी।

न रोड टैक्स जमा कर रहे न जुर्माना

जिन वाहन मालिकों को नोटिस जारी किया गया है उनके वाहनों का निबंधन रांची जिला परिवहन कार्यालय से किया गया है। इन वाहन मालिकों पर लंबे समय से रोड टैक्स बकाया है।

- Advertisement -
sikkim-ad

समय पर टैक्स जमा नहीं करने पर उन पर पेनाल्टी भी लगायी गयी है, लेकिन वह न तो टैक्स जमा कर रहे और न ही जुर्माने की राशि ही जमा कर रहे हैं।

इसके पूर्व भी उन्हें नोटिस देकर बकाया जमा करने को कहा गया था, लेकिन किसी ने बकाया जमा नहीं किया।

अब सभी को नोटिस जारी कर बकाया जमा करने का अंतिम मौका दिया गया है।

Share This Article