रांची के धुर्वा थाना के पुलिस बैरक में लगी आग

News Aroma Media
1 Min Read

रांची: शहर के धुर्वा थाना परिसर (Dhurva Police Station Complex) में बुधवार को पुलिस बैरक में आग (Fire In Police Barrack) लग गयी। इससे वहां मौजूद पुलिसकर्मियों के बीच अफरा-तफरी मच गयी।

पुलिसकर्मियों ने अपने स्तर से आग बुझाने का प्रयास किया लेकिन वह सफल नहीं हो सके। इसके बाद मामले की सूचना फायर ब्रिगेड (Fire Brigade) को दी गई।

छह सेट वर्दी, मोबाइल और कागजात जलकर राख

मौके पर फायर ब्रिगेड (Fire Brigade) के वाहन पहुंची और आग पर काफी मशक्कत के बाद काबू पाया गया। आग लगने के पीछे का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है।

बैरक में डीजल रखा हुआ था। इस वजह से आग और भी फैल गया । रूम में हीटर का भी इस्तेमाल हो रहा था। घटना में छह सेट वर्दी, मोबाइल और कागजात जलकर राख हो गए। DSP राजा कुमार मित्रा (DSP Raja Kumar Mitra) ने बताया कि आग पर काबू पा लिया गया है।

TAGGED:
Share This Article