रांची के डोरंडा में बिल्डर ने खुद को गोली मारकर दे दी अपनी जान, व्यवसाय में…

Central Desk
1 Min Read

Neeraj Sahay Suicide: गुरुवार को राजधानी रांची के डोरंडा थाना क्षेत्र स्थित हिनू में नीरज सहाय (Neeraj Sahay) नाम के Builder ने खुद को गोली मार कर अपनी जान दे दी।

घटना के संंबंध में बताया जाता है कि गोली की आवाज सुनकर परिवार के लोग दौड़कर आए, लेकिन कमरे का दरवाजा अंदर से बंद था। परिजनों ने मामले की जानकारी डोरंडा (Doranda) थाने को दी।

सूचना पाकर पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर कमरे का दरवाजा तोड़ा और अंदर गए तो कमरे में नीरज सहाय मृत पड़े थे और उनकी Licensed Pistol उनके हाथ में थी। परिजनों ने पुलिस को बताया है कि बुधवार रात तक सब कुछ ठीक था।

नीरज कहीं से भी तनावग्रस्त नहीं लग रहे थे। अब जानकारी मिल रही है कि नीरज सहाय को हाल ही में अपने कारोबार में भारी नुकसान हुआ था। इस वजह से वह तनाव में थे।

Share This Article