Senior Women T-20 Challenger Trophy: झारखंड की राजधानी रांची के JSCA Stadium में 17 से 27 नवंबर तक सीनियर वीमेन टी 20 चैलेंजर ट्रॉफी (Senior Women’s T20 Challenger Trophy) के मुकाबले हो रहे हैं।
इस मुकाबले में शेफाली वर्मा, राधा यादव, हरलीन देओल, ऋचा घोष, स्नेह राणा जैसे बड़े चेहरे खेलते नजर आएंगे।
प्रतियोगिता के लिए रांची के डोरंडा की रहने वाली फराह नाज (Farah Naz) को इंडिया सी टीम का मैनेजर बनाया गया है।
स्कूल में ड्राइवर का काम करते थे पिता
फराह ने बताया कि यहां तक का सफर मुश्किलों भरा रहा है। पिता ने बचपन से ही सपोर्ट किया। उन्होंने कहा RDCA और JSCA ने सभी परिस्थिति में उनका बहुत सपोर्ट किया। बता दें कि 27 साल की फराह ने क्रिकेट के साथ एमएस डोरंडा गर्ल्स हाई स्कूल (MS Doranda Girls High School) से इंटर तक को पढ़ाई की, फिर डोरंडा कॉलेज से स्नातक की डिग्री हासिल की। इतना ही नहीं उसने जमशेदपुर से होटल मैनेजमेंट की पढ़ाई भी पूरी की।
आठ साल की उम्र में कुछ अलग करने की चाहत और खुद से मोटिवेट रहने वाली फराह ने बताया कि उनके पिता एक स्कूल में डाइवर का काम करते थे। मां हाउस वाइफ थीं। चार साल पहले उनके पिता का देहांत हो गया था।
दूसरे की किट से क्रिकेट की शुरुआत
फराह बताती हैं कि यह मुस्लिम परिवार से आती है और उनका परिवार खुले विचारों वाला है। उन्होंने बहुत सपोर्ट किया है।
उन्होंने बताया कि स्कूल से क्रिकेट के लिए शुरू हुआ सफर बाद में यूनिवर्सिटी और फिर डिस्ट्रिक्ट लेवल तक ले गया।
दूसरे की किट से क्रिकेट की शुरुआत करने वाली फराह नाज अब Domestic Level पर बड़े चेहरों के बीच टीम की मैनेजर के रूप में काम करेंगी।