Fraud Case: बरियातू इलाके में प्रैक्टिस करने वाली एक महिला डॉक्टर से शादी का झांसा देकर 12 लाख रुपये की ठगी का मामला (Fraud Case) सामने आया है।
पीड़िता ने लालपुर थाने (Lalpur police station) में शिकायत दर्ज कराई है। आरोपी ने इमोशनल ब्लैकमेल कर यह रकम अपने खाते में ट्रांसफर करवाई और पैसे मिलते ही महिला से दूरी बना ली।
मिली जानकारी के अनुसार, बेंगलुरु के निवासी एक युवक की मुलाकात महिला डॉक्टर से एक मैरेज साइट के जरिए हुई थी। ऑनलाइन बातचीत के बाद दोनों ने शादी करने का फैसला किया।
इसी दौरान आरोपी ने महिला डॉक्टर को अपने बिजनेस में भारी नुकसान का हवाला देकर भावनात्मक दबाव बनाया और 12 लाख रुपये अपने खाते में ट्रांसफर (Transfer) करवा लिए।
पैसे मिलते ही बदल गया व्यवहार
रकम मिलते ही आरोपी का रवैया पूरी तरह बदल गया। उसने महिला डॉक्टर से दूरी बनानी शुरू कर दी और पीड़िता द्वारा पैसे वापस मांगने पर उसका फोन उठाना बंद कर दिया। ठगी का एहसास होने पर महिला डॉक्टर ने बुधवार को पुलिस जन शिकायत केंद्र में अपनी फरियाद दर्ज कराई।
रांची एसएसपी चंदन सिन्हा (SSP Chandan Sinha) ने मामले को गंभीरता से लेते हुए लालपुर थाना प्रभारी को FIR दर्ज कर कार्रवाई का निर्देश दिया है। इसके साथ ही, आरोपी के बैंक खाते को फ्रीज कराने का आदेश भी दिया गया है। पुलिस अब आरोपी की तलाश में जुटी है और मामले की विस्तृत जांच कर रही है।