रांची के कुख्यात अपराधी की 20 सालों से गायब है रिकॉर्ड, FIR दर्ज

News Aroma Media
2 Min Read

रांची: अपराधिक मुकदमे से संबंधित रिकॉर्ड गायब हो गया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। रिकॉर्ड गायब होने मामले में कोतवाली थाने में एफआइआर दर्ज कराई गई है।

रांची के कुख्यात अपराधी सुरेंद्र बंगाली ऊर्फ सुरेंद्र सिंह रौतेला के एक आपराधिक मामले का रिकॉर्ड गायब हुआ है।

गौरतलब है कि यह रिकॉर्ड करीब 20 साल से गायब है। गायब रिपोर्ट अबतक नही मिला है।

इस मामले में झारखंड हाईकोर्ट ने जांच का आदेश दिया है।

अपराधी सुरेंद्र बंगाली का डोरंडा थाना से संबंधित एक मामला (77/1987) निचली अदालत में लंबित है।

- Advertisement -
sikkim-ad

वर्ष 1999 में निचली अदालत ने इस केस को रिमांड किया है और संज्ञान भी लिया है, लेकिन इसपर अभी तक सुनवाई नहीं हो रही है क्योंकि निचली अदालत में केस का रिकॉर्ड नहीं मिल रहा है।

जस्टिस आनंद सेन की अदालत ने रिटायर्ड जिला एवं सत्र न्यायाधीश जीके राय की वन मैन कमेटी बनाकर इसकी जांच कर दो माह में रिपोर्ट तैयार कर हाईकोर्ट को पेश करने का निर्देश दिया है।

रांची सिविल कोर्ट के प्रधान न्यायायुक्त को रिकॉर्ड गायब होने की प्राथमिकी दर्ज करा हाईकोर्ट को सूचित करने का भी निर्देश दिया गया है।

सिविल कोर्ट के रजिस्ट्रार मनीष कुमार सिंह की ओर से एफआइआर दर्ज कराई गई है।

Share This Article