Ranchi Pahari mandir Beautification: राजधानी रांची के प्रसिद्ध पहाड़ी मंदिर (Pahari mandir) की तस्वीर जल्द ही बदलने वाली है।
इस मंदिर की मरम्मत और पुनर्विकास के लिए 673.067 लाख रुपये (छह करोड़ तिहत्तर लाख छह हजार सात सौ रुपये) की प्रशासनिक स्वीकृति मिल गई है।
रांची के उपायुक्त Rahul Kumar Sinha ने विभागीय सचिव के पत्र के अनुसार, मंदिर की मरम्मत और पुनर्विकास के लिए 424.543 लाख रुपये (चार करोड़ चौबीस लाख चौवन हजार तीन सौ रुपये) और गार्ड वॉल तथा बॉउंड्री वॉल निर्माण के लिए 248.524 लाख रुपये (दो करोड़ अड़तालीस लाख बावन हजार चार सौ रुपये) स्वीकृत किए हैं। कुल मिलाकर, इस परियोजना के लिए 673.067 लाख रुपये स्वीकृत मिली हैं।
कार्यक्रम को कार्यान्वित करने के लिए कार्यपालक अभियंता, NREP-1 रांची को कार्यकारी एजेंसी के रूप में नियुक्त किया गया है।
यह एजेंसी योजना को मुख्य अभियंता, रांची झारखंड पुलिस हाउसिंग कॉरपोरेशन लिमिटेड द्वारा दी गई तकनीकी स्वीकृति के आधार पर लागू करेगी।
2026 तक कार्य पूरा करने का निर्देश
बताते चलें इस योजना को 31 मार्च 2026 तक पूरा करने का निर्देश दिया गया है। उपायुक्त ने कार्यकारी एजेंसी को निर्देश दिया है कि वे अनुमोदित प्राक्कलन के अनुसार निविदा आमंत्रित करें और परियोजना को समयसीमा के भीतर पूरा करें।
निविदा प्रकाशन और निष्पादन (Tender Publication and Execution) में किसी भी प्रकार की कठिनाई आने पर, एजेंसी को तुरंत सूचना देने का आदेश दिया गया है।