Deadly Attack on a young man in Ranchi’s Pithoria: पिठोरिया थाना (Pithoria Police Station) क्षेत्र में देखते ही देखते एक मामले ने तूल पकड़ लिया।
दरअसल, शुक्रवार दोपहर क़रोब 12 बजे कांके थाना क्षेत्र में पिठोरिया निवासी आजाद अंसारी पर कुख्यात अपराधी सुजाउद्दीन अंसारी (Sujauddin Ansari) सहित आठ लोगों ने जानलेवा हमला कर दिया।
इसमें आजाद बुरी तरह जख्मी हो गया। स्थानीय लोगों के हस्तक्षेप के बाद सभी अपराधी घटनास्थल से फरार हो गए। स्थानीय लोगों ने आजाद को इलाज के लिए कांके सदर हॉस्पिटल (Kanke Sadar Hospital) पहुंचाया।
इधर, देर शाम आरोपी सुजाउद्दीन के खिलाफ ग्रामीणों में आक्रोश बढ़ता गया। सुजाउद्दीन के आतंक से त्रस्त होकर ग्रामीणों ने पिठोरिया थाना का घेराव कर दिया। वहां कई घंटों तक ग्रामीण आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए मांग करते रहे।
देर के बाद थाना प्रभारी थाना पहुंचे। आरोपी को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने का आश्वासन दिया। इसके बाद भी ग्रामीण नहीं मान रहे थे। ग्रामीणों का कहना था कि जब तक पुलिस आरोपियों को गिरफ़्तार नहीं कर लेती वे थाने में जमे रहेंगे।
आवेदन में आठ लोगों को बनाया गया नामजद
इस मामले में पीड़ित युवक आजाद ने कांके थाना में आठ नामजद पर Fir दर्ज करने के लिए आवेदन दिया है।
इसमें सुजाउद्दीन अंसारी, साहिद अंसारी, फारूक अंसारी, इरशाद अंसारी, बबलू अंसारी, साहिल अंसारी, अजय राम और सौरभ कुमार शामिल हैं।
ग्रामीणों का आरोप- संगदिध अपराधियों को संरक्षण दे रही पुलिस
ग्रामीणों ने आरोप लगाया है कि पिठोरिया थाना प्रभारी गौतम कुमार ने कई बड़े कुख्यात अपराधियों को संरक्षण दे रखा है।
इसलिए अपराधियों का मनोबल बढ़ता जा रहा है। अपराधी हर दिन कुछ ना कुछ घटना को अंजाम दे रहे हैं। अपराधियों के बढ़ते आतंक से ग्रामीणों में काफ़ी आक्रोश है।
संगदिध नागरिकों को जुटाकर बनाया है गिरोह
ग्रामीणों का कहना है कि सुजाउद्दीन को पुलिस का संरक्षण मिलने के बाद उसने संगदीध नागरिकों को जुटाकर एक गिरोह बना लिया है।
इस गिरोह के लोगों पर किसी तरह की क़ानूनी कारवाई का डर नहीं है। गिरोह के लोगों ने 4-5 फोर व्हीलर में घूमते हैं। जब चाहे ये लोग किसी को भी अगवाह कर लेते हैं। किसी के भी साथ मारपीट कर देते हैं। इनके ख़िलाफ़ पूर्व से कई आपराधिक मामले दर्ज हैं।
केस उठाने के लिए आरोपी लगातार बना रहा था दबाव
पिठोरिया थाना क्षेत्र के कोकडोरो निवासी आजाद अंसारी ने बताया कि उसने पूर्व में सुजाउद्दीन पर FIR दर्ज कराया है।
कोर्ट ने आरोपी की बेल भी रिजेक्ट कर दी है। आरोपी लगातार आजाद पर केस उठाने का दबाव बना रहा था। केस वापस नहीं लेने पर लगातार जान से मारने की धमकी दे रहा है। पीड़ित ने बताया कि पुलिस आरोपी पर कारवाई नहीं कर रही है।
क्या है पूरा मामला
जानकारी के अनुसार, आजाद अपने गाड़ी पर पेट्रोल डलवाने जा रहा था। इसी बीच कांके थाना क्षेत्र के बुकरू में स्कॉर्पियो (जेएच-01-एफ़एम-2738) और होंडा क्रेटा (JH-01-FE-1055) पर सवार होकर कुख्यात अपराधी सुजाउद्दीन अंसारी अपने गुर्गों के साथ पहुंचा। इसके बाद अपराधियों ने आजाद को उठाकर अपनी गाड़ी स्कॉर्पियो पर बैठाया।
गाड़ी केन अंदर बुरी तरह से मारपीट की। जान मारने की नीयत से सुजाउद्दीन समेत सभी अपराधियों ने रोड, हॉकी स्टिक व चाकू से वार किया, जिसमें आजाद की आंख के नीचे चाकू से कट गया। वहीं, शरीर की अन्य जगहों पर गंभीर चोटें आईं।
अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए ग्रामीणों की ओर से सामूहिक आवेदन दिया गया है। इस पर संज्ञान लेते हुए जांच शुरू कर दी गई है। सभी अपराधियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
गौतम कुमार रॉय (Gautam Kumar Roy) थाना प्रभारी, पिठोरिया ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है, जल्द से जल्द आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।