रांची के करीब 6 लाख की आबादी को आज 3 घंटे नहीं मिलेगी बिजली

राजधानी के चुटिया, कुसई, कोकर शहरी, कोकर ग्रामीण, टाटीसिलवे विकास, मेन रोड, खेलगांव, नामकुम, आरएमसीएच, सरना टोली, बहुबाजार, कठर टोली, सामलौंग, लोवाडीह, भुईंया टोली, अयोध्यापुरी, साहू टोली, मकचुंद टोली, सिरम टोली, क्लब रोड, मिशन कंपाउंड, स्टेशन रोड, रेलवे कॉलोनी, लाल सिरम टोली, कतारी बगान, बेल बगान, स्वर्णरेखा नगर, नायक टोला, बिरसा बस स्टैंड, नया टोली, पथलकुदवा, कर्बला चौक और चर्च रोड में बिजली नहीं रहेगी। इसके अलावा सदाबाहर चौक, बरगांवा, सिदरौल,

News Aroma Media

रांची: राजधानी रांची के करीब छह लाख की आबादी को शनिवार (आज) 3 घंटे बिजली नहीं मिलेगी। झारखंड ऊर्जा संचरण निगम लिमिटेड के वरीय प्रबंधक अश्विनी कुमार कच्छप के अनुसार, शनिवार को 132/33 केवी ग्रिड सब स्टेशन, नामकुम में 132 केवी मेन बस के कंडक्टर बदलने सहित अन्य मरम्मत कार्य होगा।

2.15 बजे तक बिजली आपूर्ति ठप रहेगी

इस कारण ग्रिड सब स्टेशन नामकुम से निकलने वाले सभी 132 केवी फीडरों सहित 33 KV फीडर से सुबह 11.15 से दोपहर 2.15 बजे तक बिजली आपूर्ति ठप रहेगी।

जानकारी के अनुसार, बिजली की आपूर्ति 2.15 बजे के बाद शुरू करने की बात कही गई है।

लेकिन, पिछले दिनों मरम्मत के कार्य के कारण तय समय से डेढ़ से दो घंटे बाद कई इलाकों में बिजली की आपूर्ति शुरू की गई थी। इससे लोगों को काफी परेशानी हुई थी। खासकर, पानी के लिए लोग परेशान रहे।

इन इलाकों में नहीं होगी बिजली आपूर्ति

राजधानी के चुटिया, कुसई, कोकर शहरी, कोकर ग्रामीण, टाटीसिलवे विकास, मेन रोड, खेलगांव, नामकुम, आरएमसीएच, सरना टोली, बहुबाजार, कठर टोली, सामलौंग, लोवाडीह, भुईंया टोली, अयोध्यापुरी, साहू टोली, मकचुंद टोली, सिरम टोली, क्लब रोड, मिशन कंपाउंड, स्टेशन रोड, रेलवे कॉलोनी, लाल सिरम टोली, कतारी बगान, बेल बगान, स्वर्णरेखा नगर, नायक टोला, बिरसा बस स्टैंड, नया टोली, पथलकुदवा, कर्बला चौक और चर्च रोड में बिजली नहीं रहेगी। इसके अलावा सदाबाहर चौक, बरगांवा, सिदरौल, बरियातु, बूटी मोड़, यूनिवर्सिटी कॉलोनी, बड़गाई, खेलगांव, मौलाना आजाद कॉलोनी, कुरैशी मोहल्ला, आजाद बस्ती, चुनवा टोली, डंगरा टोली, लालपुर, डॉ कामिल बुल्के पथ, चूना भह्वा, रानी बगान, होटवार, गाड़ीगांव, शांति नगर, खोरहा टोली, दीपा टोली, वर्दमान कंपाउंड, बढ़ई टोली, थड़पखना, अंजुमन कॉलोनी, डीपू टोली, घाघरा, डोरंडा, दर्जी मोहल्ला, राजेंद्र चौक, निवारणपुर, आनंदपुर, पंचवटी, साधू मैदान, डीआईजी मैदान सहित सैकड़ों मोहल्ले और इलाके पूरी तरह प्रभावित रहेंगे।