Ranchi News: रांची के पुंदाग (Pundag) OP क्षेत्र के ऋषभ नगर के पास स्थित पांच दुकानों का ताला तोड़कर चोरी की घटना को अंजाम देने का मामला शुक्रवार को प्रकाश में आया है। इनमें किराना, फल, चप्पल- जूता सहित अन्य दुकान शामिल है।
पुलिस के अनुसार पांच दुकान में चोरी हुई है। सभी दुकानों से लगभग 30 हजार रुपये की चोरी हुई है।
मामले की जानकारी मिलने के बाद पुलिस जांच में जुट गई है और आसपास के CCTV फुटेज को खंगाल रही है। फुटेज में संदिग्ध व्यक्ति दिखाई दे रहा है, जिसकी पहचान और तलाश की जा रही है।
OP प्रभारी ने बताया कि फिलहाल पूरे मामले की जांच पड़ताल की जा रही है। अब तक आवेदन नहीं मिला है।