रांची : पुंदाग ओपी क्षेत्र के सेल सिटी न्यू डुप्लेक्स (SAIL CITY NEW DUPLICE) के रहने वाले राज किशोर सुमन के घर में घुसकर चोरों ने नकद समेत 17 लाख रुपए के जेवरात की चोरी (Jewelery Theft) कर ली।
चोरों ने इस वारदात को उस समय अंजाम दिया, जब राज किशोर रांची से बाहर थे। इस संबंध में राज किशोर ने पुंदाग ओपी में प्राथमिकी दर्ज करायी है।
Raj Kishor की ओर से थाने में दिए गए आवेदन में कहा गया है कि वह बीते 24 सितंबर को परिवार के सदस्यों के साथ निजी कार्य से वाराणसी गए हुए थे।
जल्द ही पुलिस आरोपियों को करेगी गिरफ्तार
28 सितंबर को सुबह पांच बजे वह अपने सेल सिटी स्थित घर लौटे। देखा कि घर के मुख्य द्वार में लगा ताला टूटा हुआ था। अलमारी और दराज का ताला टूटा हुआ था।
उसमें रखे करीब 15 लाख रुपए के सोना, चांदी और हीरे के जेवरात के अलावा दो लाख रुपए नगदी गायब हैं। इसके बाद मामले की जानकारी मिलने के बाद पुंदाग ओपी की पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस की टीम ने आसपास के लोगों से पूछताछ की, लेकिन पुलिस को कोई जानकारी नहीं मिली।
पुलिस उस इलाके में लगे CCTV कैमरा से चोरों को फुटेज खंगाल रही है। पुलिस का दावा है कि इस मामले में अहम सुराग हाथ लगे हैं। जल्द ही पुलिस (Police) आरोपियों को गिरफ्तार करेगी।