रांची : बुधवार को झारखंड की राजधानी रांची के सदर अस्पताल (Sadar Hospital) में मरीजों के लिए शुरू होने वाले टोकन सिस्टम का ट्रायल (Token System Trial) किया गया।
बता दें कि अस्पताल की ओल्ड बिल्डिंग में रजिस्ट्रेशन काउंटर के पास ही टोकन वेटिंग मशीन (Token Weighing Machine) लगाई गई है।
सदर अस्पताल में सुविधाएं बढ़ने के बाद यहां हर रोज करीब 1200 से 1500 मरीज अस्पताल के एक दर्जन OPD में रोजाना दिखाने के लिए आते हैं।
इस प्रकार किया गया ट्रायल
बताया जाता है कि ट्रायल के दौरान एक डमी मरीज ने अस्पताल में दाखिल होने के बाद रजिस्ट्रेशन से लेकर OPD के बाहर इंतजार करने और चिकित्सक से परामर्श लेने की पूरी प्रक्रिया को दोहराया।
इस पूरी प्रक्रिया के दौरान औसतन वेटिंग पीरियड करीब 37 मिनट का रहा। इस अवधि के बाद वेटिंग एरिया में मरीज को डिस्प्ले पर अपना टोकन नंबर दिखाई देने के साथ ही वहां बारी आने के बाद इसकी उद्घोषणा सुनाई दी। ट्रायल के दौरान वेटिंग कंपनी (Waiting Company) के प्रतिनिधि के साथ ही अस्पताल प्रबंधन के सदस्य मौजूद रहे।