रांची के तपोवन मंदिर का होगा सौंदर्यकरण, हेमंत सोरेन कल करेंगे शिलान्यास

भविष्य में बाईं ओर नदी के ऊपर के रास्ते का तिवारी बेचर पेट्रोल पंप (Tiwari Becher Petrol Pump) के पास तक विस्तार किया जाना है

News Desk
1 Min Read

रांची: राजधानी के निवारणपुर (Nivaranpur) स्थित तपोवन मंदिर (Tapovan Temple) के सौंदर्यकरण कार्य (Beautification Work) का शिलान्यास कल (मंगलवार) CM हेमंत सोरेन (Hemant Soren) करेंगे।

मंदिर क्षेत्र के सात हजार वर्गमीटर क्षेत्र काे विकसित किया जाना है। इस पर करीब 14.67 करोड़ रुपये खर्च हाेंगे।

पुल के दोनों छोर पर हरमू नदी के किनारे सीमेंटेड रास्ता बनाया जाएगा

झारखंड अर्बन इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट (जुडको) के क्रियान्वयन में कडरू (Kadru) से तपोवन मंदिर तक पुल को चौड़ा किया जाएगा। पुल के दोनों छोर पर हरमू नदी के किनारे सीमेंटेड रास्ता (100-100 मीटर) बनाया जाएगा।

भविष्य में बाईं ओर नदी के ऊपर के रास्ते का तिवारी बेचर पेट्रोल पंप (Tiwari Becher Petrol Pump) के पास तक विस्तार किया जाना है।

TAGGED:
Share This Article