रांची के दशम फॉल और नगड़ी थाना का बनेगा नया भवन

Central Desk
1 Min Read

रांची: रांची के नगड़ी और दशम फॉल थाना का नया भवन बनेगा। इसके लिए सरकार के स्तर पर फंड भी आवंटित हो गया है।

नगड़ी प्रखंड कार्यालय परिसर में ही 80 डिसमिल जमीन पर थाना का नया भवन बनेगा, जिसके लिए जमीन का क्लीयरेंस मिल गया है।

बताया जा रहा हैं कि जल्द ही टेंडर की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी।

विभागीय अधिकारियों ने शनिवार को बताया कि दशम फॉल थाना का नया भवन पुराने थाना परिसर में ही 80 डिसमिल जमीन पर बनेगा। पूरा इलाका वन क्षेत्र है।

जहां वन विभाग से एनओसी लिया जाना है। नए थाना भवन के निर्माण में करीब दो से ढाई करोड़ रुपये खर्च लगेगा।

- Advertisement -
sikkim-ad

इसमें थाना प्रभारी का कक्ष, पुलिसकर्मियों के लिए बैरक, सिरिस्ता, फरियादी कक्ष, ओडी पदाधिकारी का कमरा आदि अत्याधुनिक सुविधाओं से युक्त होगा। टेंडर की प्रक्रिया शुरू होते ही दोनों थानों में का काम शुरू हो जाएगा।

Share This Article