रांची : झारखंड की राजधानी रांची की यातायात पुलिस ट्रैफिक सिस्टम (Traffic System) को सुबह व्यवस्थित और सरल बनाने के लिए लगातार जुटी हुई है। इसके लिए सोमवार को भी विशेष अभियान चला।
रांची जिला प्रशासन, नगर निगम और ट्रैफिक पुलिस की ओर से अभियान चलाया गया। सड़कों के किनारे दुकान लगान वाले, नो पार्किंग जोन (No Parking Zone) में वाहन खड़ा करने और प्रतिष्ठान के आसपास गंदगी फैलाने वालों पर कार्रवाई की गई।
निगम के जोन चार क्षेत्र में बिरसा चौक से आगे खूंटी रोड में भी अभियान चलाया गया। इसमें निगम की इन्सफोर्समेंट टीम (Enforcement Team) ने सड़क के दोनों छोर पर अस्थायी निर्माण कर दुकान का संचालन करने वालों पर कार्रवाई की।
कई ठेला-खोमचा और उस पर रखे सामान सीज
टीम ने अस्थाई संरचना में प्रयुक्त बांस-बल्ली, प्लास्टिक, तिरपाल और अन्य सामान को जब्त किया। ऐसे लोगों को हिदायत दी गई कि आगे से फिर से दुकान लगाने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
ट्रैफिक पुलिस प्रथम के नेतृत्व में मेन रोड में सर्जना चौक से प्लाजा चौक और रतन पीपी तक, रातू रोड, न्यू मार्केट, हरमू रोड से हिनू चौक, पिस्का मोड, डोरंडा, लालपुर और सरकुलर रोड वीमेंस कॉलेज (Women’s College) तक फुटपाथ पर दुकान लगाने वालों के विरूद्ध कार्रवाई की गई। कई ठेला-खोमचा और उस पर रखे सामान को ट्रैफिक पुलिस ने सीज कर लिया।