Mewly Promoted Havildars honored: SSP चंदन कुमार सिन्हा और सिटी SP राजकुमार मेहता ने गुरुवार को नव प्रोन्नत 140 हवलदारों को बिल्ला लगाकर सम्मानित (Havildars honored) किया।
रांची जिले में पदस्थापित 140 SLC उत्तीर्ण आरक्षियों का DIG अनूप बिरथरे (DIG Anoop Birthare) के आदेश पर आरक्षी से हवलदार की कोटी में प्रोन्नति दी गई।
इसके बाद SSP और सिटी SP ने रांची पुलिस लाइन में हवलदार को बिल्ला लगाकर सम्मानित किया। इसके लिए कांके रोड स्थित पुलिस लाइन में पिपिंग सेरेमनी का आयोजन भी किया गया।
इस मौके पर मेजर, सार्जेंट मेजर और झारखंड पुलिस मेन्स एसोसिएशन (Jharkhand Police Men’s Association) शाखा रांची के पदाधिकारी उपस्थित थे।