नई दिल्ली: दिल्ली में कोरोना के बढ़ते केस के बीच अब एयरपोर्ट और रेलवे स्टेशनों पर यात्रियों की कोविड 19 की रैंडम जांच होगी। दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (डीडीएमए) ने सोमवार को एक बैठक में यह निर्णय लिया है।
सतर्कता और बढ़ाई जाएगी, जो लोग मास्क और समाजिक दूरी का पालन नहीं करेंगे उन पर कार्रवाई की जाएगी।
वहीं राजधानी में होली समारोह पर कोई प्रतिबंध नहीं होगा।
हालांकि, दिल्ली सरकार द्वारा एक गाइडलाइन जारी करने की संभावना है।
आपको बता दें कि रविवार को 823 नए मामलों के बाद राजधानी में सक्रिय मरीजों की संख्या भी बढ़कर 3618 हो गई है। रविवार को 613 मरीजों को छुट्टी दी गई जबकि चार मरीजों ने कोरोना के कारण दम तोड़ दिया।
दिल्ली में कोरोना के कुल मरीज 647984 हो गए हैं। इनमें से 6,33,410 मरीज कोरोना से ठीक हो चुके हैं।
वहीं10956 मरीजों ने कोरोना के कारण दम तोड़ दिया। दिल्ली में कोरोना से मृत्युदर 1.69 फीसदी हो गयी है।
विभाग के अनुसार दिल्ली में कोरोना के 3600 से अधिक सक्रिय मरीजों में से दिल्ली के विभिन्न अस्पतालों में 892 मरीज भर्ती हैं। वहीं कोविड केयर सेंटर में 10 और होम आइसोलेशन में 1893 मरीज भर्ती हैं।
विभाग के अनुसार वंदेभारत मिशन के तहत आए चार मरीज भी आइसोलेशन में हैं।