वाहन चेकिंग अभियान के दौरान मिले 1 लाख रुपए, जांच में जुटी पुलिस

Central Desk
1 Min Read

Rs 1 Lakh Recovered : साहिबगंज (Sahibganj ) जिले के रांगा थाना के अर्जुनपुर चेकनाका (Arjunpur Checkpoint) में वाहन चेकिंग अभियान के दौरान बाइक से जा रहे एक व्यक्ति के पास से 1 लाख रूपए बरामद किए गए।

मामले में मिली जानकारी के अनुसार चेकनाका पर तैनात Magistrate के रूप में स्टीफन मुर्मू के नेतृत्व में सभी छोटी-बड़ी वाहनों का जाँच किया जा रहा था।

इसी क्रम में हिरणपुर से बरहेट की ओर बाइक से जा रहे सनमनी निवासी अजीमुद्दीन अंसारी के पास से एक लाख रूपये बरामद हुआ।

वहीं अजीमुद्दीन अंसारी (Azimuddin Ansari) ने बताया कि वह बैल खरीद-बिक्री का काम करता है और अभी हिरणपुर से बैल बेचकर घर सनमनी वापस जा रहा था।

इस संबंध में थाना प्रभारी अरूण कुमार सिंह ने बताया कि चेकपोस्ट से मिले पैसे को जब्त कर लिया गया है और इसकी सूचना DDC को दे दी गई है।

- Advertisement -
sikkim-ad
Share This Article