धनबाद: धनबाद के बाघमारा स्थित रामकनाली ओपी अंतर्गत काँटापहाड़ी कोयला खदान के समीप हो रहे अवैध कोयला तस्करी के खिलाफ मंगलवार को मुहिम चलाई गई। बीसीसीएल एरिया-4 के सीआईएसएफ इंस्पेक्टर आदर्श कुमार सिंह के नेतृत्व में टीम गठित कर रामकनाली ओपी पुलिस के साथ सँयुक्त छापेमारी में लगभग 10 टन कोयला जब्त किया गया।
।छापेमारी के संबंध में रामकनाली ओपी प्रभारी जुबेल गुड़िया ने बताया कि सूचना मिल रही थी कि आस पास के कोयला खदानों से अवैध तरीके से कोयला निकालकर जमा किया जा रहा है और बोरियों में भरकर यहाँ से साइकिल के माध्यम से तस्करी की जा रही है।
जिसके आधार पर सीआईएसफ और स्थानीय थाना की सँयुक्त छापेमारी में कोयला जब्त किया गया है। जब्त कोयले को स्थानीय कोलियरी प्रबन्धन को सुपुर्द कर दिया जाएगा।