धनबाद : विधायक संजीव सिंह के करीबी रंजय सिंह के हत्यारे (Killers Of Ranjay Singh) आरा बेरथ निवासी रूना सिंह उर्फ मामा (Mama) को जिला एवं सत्र न्यायाधीश अखिलेश कुमार की अदालत में रांची के होटवार जेल से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग सिस्टम (VCS) के माध्यम से पेश किया गया।
बता दें कि रंजय सिंह की हत्या (Ranjay Singh Murder) बिग बाजार के सामने चाणक्य नगर मोड़ पर 29 जनवरी 2017 की संध्या करीब 5.30 बजे रामेश्वर तिवारी के घर के समीप कर दी गई थी। हर्ष सिंह हाजिर नहीं हुए।
उनकी ओर से अधिवक्ता ने प्रतिनिधित्व का आवेदन दिया था। साथ ही अदालत ने अभियोजन को गवाह पेश करने का निर्देश दिया है।
8 अगस्त से जेल में बंद है हत्यारोपी
रूना सिंह उर्फ मामा (Runa Singh aka Mama) विगत 8 अगस्त से जेल में बंद है। पांच नवंबर को सरायढेला थाना प्रभारी निरंजन तिवारी ने मामा को शूटर बताते हुए उसके विरूद्ध अदालत में चार्जशीट दायर किया था।