11 लोगों को दिया गया 107 का नोटिस, 9 अप्रैल को हाजिर होने का निर्देश

Central Desk
1 Min Read

107 Notice Given to 11 People : रंका थाना प्रभारी के आवेदन के आलोक में अनुमंडल दंडाधिकारी न्यायालय (Sub-Divisional Magistrate Court) की ओर से शनिवार को 11 लोगों को लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections) में शांति भंग होने की आशंका के मद्देनजर 107 का नोटिस दिया गया।

न्यायालय की ओर से जिन्हें Notice दिया गया है। उनमें पवन पांडेय, सुमन झा, राजू सिंह, सत्यनारायण सोनी, दिनन चौधरी, दिनेश सोनी, परवेज खलीफा, मदन खान, हारुन रसीद, सद्दाम खलीफा व किशोर सिंह शामिल हैं। इन सभी को 9 अप्रैल को हाजिर होने का निर्देश दिया गया है।

Share This Article