Ranveer Allahbadia : लोकप्रिय YouTuber और Motivational Speaker रणवीर इलाहबादिया (BeerBiceps) इन दिनों विवादों में घिर गए हैं। हाल ही में उन्होंने Samay Raina के शो India’s Got Latent में एक आपत्तिजनक बयान दिया, जिसके बाद सोशल मीडिया पर उन्हें जबरदस्त Trolling का सामना करना पड़ रहा है।
FIR और ट्रोलिंग के घेरे में रणवीर
शो में रणवीर ने माता-पिता के निजी पलों को लेकर एक अश्लील सवाल पूछा, जिसके बाद दर्शकों ने कड़ी नाराजगी जाहिर की। मामला इतना बढ़ गया कि देश के अलग-अलग राज्यों में उनके खिलाफ कई FIR दर्ज हो चुकी हैं।
सोशल मीडिया पर लोग उनकी आलोचना कर रहे हैं, और उनके Podcast को बायकॉट करने की मांग उठ रही है।
फॉलोअर्स की संख्या में भारी गिरावट
इस विवाद का असर रणवीर इलाहबादिया की सोशल मीडिया लोकप्रियता पर भी पड़ा है। इंफ्लुएंसर मार्केटिंग इंटेलिजेंस प्लेटफॉर्म के अनुसार, रणवीर के पर्सनल इंस्टाग्राम अकाउंट से 4153 फॉलोअर्स कम हो गए हैं, जबकि उनके लोकप्रिय BeerBiceps अकाउंट से 4205 फॉलोअर्स घट चुके हैं।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, उनके यूट्यूब सब्सक्राइबर्स की संख्या भी प्रभावित हो सकती है।
ब्रांड डील्स पर भी मंडराया खतरा
रणवीर ने अब तक Spotify, Amazon Prime Video, इंटेल जैसे कई बड़े ब्रांड्स के साथ कोलेबोरेट किया है, लेकिन इस विवाद के चलते उनकी ब्रांड वैल्यू पर गहरा असर पड़ सकता है। कई कंपनियां उनसे दूरी बना सकती हैं, जिससे उनकी कमाई को भी नुकसान होने की आशंका है।
माफी के बावजूद जारी विरोध
इस पूरे विवाद के बीच रणवीर इलाहबादिया माफी भी मांग चुके हैं, लेकिन लोग अभी भी नाराज नजर आ रहे हैं। वहीं, अब तक समय रैना की ओर से कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं आई है।
रणवीर इलाहबादिया के लिए यह विवाद बड़ी मुश्किलें खड़ी कर सकता है, क्योंकि उनकी छवि और करियर पर इसका नकारात्मक असर साफ दिख रहा है।