अगर महिलाएं अपनी बॉडी दिखा सकती है तो पुरुष क्यों नहीं?, रणवीर सिंह को मिला राम गोपाल वर्मा का साथ

News Alert
2 Min Read

मुंबई: फिल्म अभिनेता Ranveer singh  इन दिनों अपने Nude photoshoot को लेकर विवादों में हैं। कुछ लोग जहां उनके इस फोटोशूट की तारीफ़ कर रहे हैं तो वहीं कुछ सोशल मीडिया यूजर्स उन्हें जमकर ट्रोल कर रहे हैं।

यह विवाद इस कदर तूल पकड़ रहा है कि कई थानों में रणवीर सिंह पर अश्लीलता फ़ैलाने के आरोप में FIR भी दर्ज हो गई है।

इन सब के बीच अभिनेता को फिल्ममेकर राम गोपाल वर्मा का साथ मिला है। Ramgopal Varma ने सोशल मीडिया पर रणवीर की न्यूड फोटोशूट को साझा किया है।

राम गोपाल वर्मा का कहना है कि अगर महिलाएं अपनी बॉडी दिखा सकती है तो पुरुष क्यों नहीं? ये पाखंड है कि पुरुषों को जज किया जाता है।

कई लोग इस पर जाता रहे हैं आपत्ति

पुरुषों के पास भी महिलाओं जितने समान अधिकार होने चाहिए। मेरे खयाल से आखिरकार हमारा देश अब पुराने दौर से आगे निकलकर आ रहा है। इसके साथ ही राम गोपाल वर्मा ने जेंडर इक्वैलिटी (Gender equality) पर जोर दिया है।

- Advertisement -
sikkim-ad

गौरतलब है कि रणवीर सिंह ने हाल ही में एक न्यूड फोटोशूट (Nude photoshoot) करवाया था, जो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुआ । अर्जुन कपूर समेत कई सितारे रणवीर के समर्थन में आये ।

तो वहीं कई लोग इस पर आपत्ति जाता रहे हैं। रिपोर्ट्स के अनुसार, इस पूरे मामले में रणवीर सिंह के खिलाफ चेम्बूर समेत कई थानों में एफआईआर भी दर्ज की गईं हैं।

Share This Article